कानपुर के परमट इलाके में स्थित आनंदेश्वर मंदिर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक बकरा गर्भ गृह के ठीक सामने श्रद्धालुओं की तरह ही माथा टेकते नजर आ रहा है। साथ ही, अगले पैर झुकाकर सिर जमीन पर रखकर दंडवत की मुद्रा में खड़ा हो जा रहा है।
#anandeshwartemple #kanpurnews #goatinmandir